बठिंडाः कोतवाली थाने से 500 कदम दूर खूनी झड़प का मामला सामने आया है। लेबर चौक में खड़े युवक पर बाइक सवार नौजवान तेज तलवारों और कापियों से हमला कर फरार हो गए। हमलावर युवक से 15 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। युवक को काफी गंभीर चोटें आईं है जिसका इलाज बठिंडा के सरकारी अस्पताल में कराया गया।
#PunjabNews: लेबर चौक पर खड़े युवक पर तलवारों से हमला, लुटेरे 15 हजार लेकर फरार
NEWS:https://t.co/jPvy6ulChT pic.twitter.com/N2wkE4DTZc— Encounter India (@Encounter_India) June 7, 2025
इस मामले में जब कटवाली थाने के एसएचओ से बातचीत की तो उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया और कहा कि अभी वे इस मामले की जांच कर रहे हैं और उन्हें इसके बारे में कुछ पता नहीं है। गंभीर युवक वीर सिंह ने बताया कि वह घर से पैसे लेकर निकला था, इस दौरान वह चौक पर खड़ा था कि बाइक पर प्रताप नगर के रहने वाले करण-अर्जुन ने मौके पर आए और उस पर तलवार और कापे से हमला कर दिया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई है। आरोपी उससे 15 हजार लेकर मौके से फरार हो गए।