बरनालाः जिले के गांव हरिगढ़ में 9 साल की बच्ची के साथ 70 वर्षीय व्यक्ति द्वारा बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। यह मामला थाना धनौला अंतर्गत आने वाले गांव हरिगढ़ का है, जहाँ कल एक 70 वर्षीय व्यक्ति ने स्कूल में लगे वाटर कूलर से पानी पीने आई बच्ची को उठाकर जोर से धक्का देकर स्कूल के अंदर बने बरामदे में ले जाकर उसके साथ गलत हरकतें कीं। इतने में ही वहां अचानक एक और व्यक्ति आ गया।
उसे देखकर आरोपी ने बच्ची को छोड़ दिया। आरोपी व्यक्ति गांव का ही निवासी बताया जा रहा है। मामला पुलिस तक पहुंचा तो जांच अधिकारी ने बच्ची के पिता के बयान पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच अधिकारी एस.आई. वीर्पाल कौर ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।