फिरोजपुरः जिले में 2 दिन पहले मक्खू गेट के पास भीड़भाड़ भरे इलाके में हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस घटना के बाद कार्रवाई करते हुए आशु की हत्या के मामले में नामी गैंगस्टर आशीष चोपड़ा सहित 7 बदमाशों और 4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। वहीं अब पुलिस ने 2 बदमाशों को मुठभेड़ में काबू किया है। पुलिस ने बदमाशों को सिरेडंर करने को कहा था।
#PunjabNews: सरेआम नौजवान की ह*त्या के मामले में पुलिस ने किया बदमाशों का एनकाउंटर, 3 घा*यल
NEWS:https://t.co/5lzzilulgE pic.twitter.com/Gx1uqRWouY— Encounter India (@Encounter_India) June 7, 2025
इस मामले में फिरोजपुर पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने फिरोजपुर मोगा रोड के गांव रात रता खेड़ा सेम नाले के पास 3 बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने भी बचाव के लिए बदमाशों पर जवाबी फ़ायरिंग की।
जिसमें तीन बदमाशों शूटर गोली लगने से घायल हो गए है। घायलों की पहचान सोनू, गुरजिंदर सिंह घोड़ा, अमरजीत के रूप में हुई है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपियों के कब्जे से 4 पिस्टल भी बरामद किए गए है। इस वारदात में इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकल और स्कूटी भी पुलिस ने बरामद की है।