ऊना/सुशील पंडित: हरोली पुलिस ने वीरवार को सलोह गांव में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति से शराब की आठ बोतलें बरामद की हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडोगा चौकी के एएसआई चैन सिंह की टीम ने भदसाली में अवैध शराब की आठ बोतलों के साथ सलोह निवासी इंद्रजीत पुत्र गुरदेव चंद को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए हरोली पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
