लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सोमवार को वजीरगंज स्थित परिवार कल्याण महानिदेशालय को मेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जानकारी मिलते ही अधिकारी व कर्मचारी दफ्तर से बाहर निकल गए। पुलिस और बस स्क्वायड टीम जांच में जुट गई। जगत नारायण रोड पर परिवार कल्याण महानिदेशालय का कार्यालय है। सोमवार को दोपहर 1:30 बजे डीजी को एक मेल भेजा गया। मेल में कार्यालय को बम से उड़ाने की बात लिखी थी। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। डीजी की सूचना पर कई थानों की फोर्स महिला एवं परिवार कल्याण निदेशालय पहुंची और छानबीन शुरू की। मौके पर पुलिस टीमों के साथ साथ बम स्क्वॉड दस्ता भी मौजूद है। टीमों के द्वारा निदेशालय का चप्पा चप्पा देखा जा रहा है। हालांकि, अभी तक कोई विस्फोटक पदार्थ जांच में नहीं मिला है।
डीजी फैमिली वेलफेयर ऑफिस मिली बम से उड़ाने की धमकी, देखें वीडियो pic.twitter.com/yZEoUuwV4l
— Encounter India (@Encounter_India) May 26, 2025
सोमवार को महिला एवं परिवार कल्याण निदेशालय के डीजी के मेल पर बम से उड़ाने की धमकी आते ही पूरे दफ्तर में हड़कंप मच गया। आनन फानन में निदेशालय में मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बाहर निकालकर कार्यालय को खाली कराया गया। बम से उड़ाने की सूचना मिलते ही पूरे कार्यालय में अफरा तफरी का माहौल बन गया। निदेशालय के डीजी की ओर से इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस व डायल 112 को दी गयी। सूचना पर कई थानों की फोर्स व बम स्क्वॉड दस्ता भी मौके पर पहुंचा और छानबीन शुरू की गई।
इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे निदेशालय को खाली कराकर हर कोने की छानबीन की जा रही है। कार्यालय में संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों व वस्तुओं की जांच की जा रही है। हालांकि कार्यालय में शुरुआती जांच में अभी तक कोई बिस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है। डीजी को मेल किसने भेजा और कहां से भेजा गया, इसकी जांच के लिए टीमों को लगा दिया गया है। मेल भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है। मेल में मिली धमकी को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा के लिहाज से महिला एवं परिवार कल्याण निदेशालय के भीतर व कार्यालय के बाहर उसके आसपास सुरक्षा बढ़ाते हुए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। भारी पुलिस बल के साथ टीमें अलर्ट मोड पर हैं।