जालंधरः भार्गव कैंप इलाके में ज्वाइंट सीपी संदीप शर्मा की अगुवाई में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान में एसएचओ सहित भारी पुलिस पार्टी मौजूद रही। उक्त इलाका नशे को लेकर काफी मशहूर है। पुलिस ने रविवार सुबह अचानक छापेमारी कर कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
ज्वाइंट सीपी संदीप शर्मा ने बताया कि हमारे पास जो संदिग्ध लोगों की लिस्ट आई है। उनके घरों की चेकिंग की है, जो पहले नशे का काम करते थे। सर्च अभियान के दौरान पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया, पुलिस की जांच चल रही है।
यह कार्रवाई पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई युद्ध नशे के विरुद्ध के तहत की जा रही है। सर्च अभियान से पहले पूरे इलाके को पुलिस फोर्स के साथ सील कर लिया गया था। जो भी व्यक्ति इस इलाके में आना जाने वाला था उन सब की तलाशी ली जा रही थी। उन्होंने कहा कि नशा तस्कर को चेतावनी दी जाती है कि अगर कोई भी तस्करी का काम शहर में करेगा तो उन पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।