ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक केन्द्र पाठशाला तलमेहड़ा में शिक्षा विभाग के सौजन्य से तलमेहडा स्कूल में एक दिवसीय रेडीनेस मेले का आयोजित करवाया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में केन्द्र मुख्य शिक्षक राकेश सिंह ने उपस्थिति दर्ज करवाई।
इस मौके पर बच्चों के अभिभावकों को बताया कि विभाग के निर्देशानुसार यह मेला आयोजित किया जा रहा है। बच्चों को किस तरह पढ़ने के लिए तैयार करना है और आगामी कक्षा के लिए बच्चों को कैसे तैयार करना है। केन्द्र मुख्य शिक्षक ने अभिभावकों को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। अभिभावकों से निवेदन किया गया कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाएं।
इस मौके पर स्टाफ सदस्यों में राहुल सुमन, संजय धीमान, नीलम कुमारी, सरोज कुमारी, सपना कुमारी, ज्योति ठाकुर के अलावा स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बबलू, मदन लाल, संदीप कुमारी, सुरेखा, सपना देवी, अंजू वाला, तृप्ता देवी, प्रवीण कुमारी, मोहित, किरन देवी, कंचन देवी, निशा कुमारी, अर्चना कुमारी, मनीषा ठाकुर सहित अन्य अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।