अमृतसर : कमिशनरेट पुलिस ने भरी मात्रा में नशीले पदार्थ सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान आकाशदीप सिंह, आकाशदीप उर्फ मोटा और संदीप सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने सीमा पार से नशा तस्करी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय नार्को-काटल का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से 10.248 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई।
आरोपी संदीप सिंह पिछले छह वर्षों से पाकिस्तान के तस्करों के संपर्क में था और वह स्वयं भी सीमा से नशे की खेप लाता रहा है। जिसकी गिरफ्तारी से एक बड़े तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ इस्लामाबाद थाने में एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज लिया है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पंजाब पुलिस नशा माफिया को खत्म करने के लिए दिन-रात काम कर रही है, ताकि दोतरफा नार्को रूट को तोड़ा जा सके और पंजाब को नशा मुक्त बनाया जा सके।