फरीदाबाद: दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां युवक सूरज (26) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना इस्माइलपुर एमसीडी टोल के पास स्थित शराब के ठेके के बाहर हुई। पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह पुरानी रंजिश है।
मृतक की पहचान सूरज बसंतपुर गांव का निवासी और वह देवेंद्र अवाना के साथ काम करता था। घटना के वक्त वह शराब की दुकान के पास मौजूद था, तभी हमलावरों ने उस पर गोलियां बरसा दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूरज की मां ने पुलिस को दी शिकायत में सुखराज, रोहन उर्फ गुल्लू, आकाश, अन्नू भड़ाना, आकाश भड़ाना, लखन राजपूत, साहिल समेत कुछ अन्य अज्ञात लोगों पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने सूरज को 2 दिन पहले जान से मारने की धमकी दी थी और लगातार उसका पीछा कर रहे थे।
पुलिस ने आरोपी रोहन (25) और आकाश अवाना (26) को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वर्ष 2017 में देवेंद्र के साथ उनका विवाद हुआ था। इसके बाद सूरज सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर आपत्तिजनक वीडियो और गालियां पोस्ट करता था, जिससे वे नाराज थे। इसी वजह से उन्होंने मिलकर सूरज की हत्या करने की साजिश रची और अंजाम दिया।
पुलिस ने घटनास्थल से 10 कारतूस के खोखे बरामद किए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी आकाश दिल्ली के जैतपुर में एक ओयो होटल चलाता है, जबकि रोहन अपने गांव में डेयरी व्यवसाय का काम करता है। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द गिरफ्तारी करने का दावा कर रही है।