नई दिल्ली : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बड़ी आग की खबर है. यह आग चारमिनार इलाके में गुलजार हाउस के पास एक बिल्डिग में भीषण आग लगी है. इस घटना में झुलसने से 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए है। जिनमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं। घटना रविवार सुबह की है। अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, लेकिन अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

फायर विभाग को सुबह करीब 6:30 बजे सूचना मिली, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। कई लोग बेहोश हालत में मिले और करीब 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर दुख जताया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी और AIMIM विधायक मुमताज अहमद खान ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। मुख्यमंत्री कार्यालय ने घायलों को तुरंत इलाज दिलाने के निर्देश दिए हैं।