12 बच्चे क्वार्टर फाइनल के लिए चयनित
ऊना/ सुशील पंडित: डांस के सुपरस्टार सीजन-5 का 28वां ऑडीशन रविवार को वशिष्ट पब्लिक स्कूल, बहडाला में आयोजित किया गया। इस ऑडीशन में 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया और अपनी नृत्य प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कुल 49 बच्चों ने मंच पर अपना हुनर दिखाया, जिनमें से 12 प्रतिभागियों को क्वार्टर फाइनल के लिए चयनित किया गया, जबकि 24 बच्चों को वेटिंग लिस्ट में स्थान मिला। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के एम.डी. अनुज वशिष्ट द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य दीपक कुमार एवं एक्टिविटी इंचार्ज गिरीश विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अनुज वशिष्ट ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी समाज सेवा सभा संस्था द्वारा बच्चों के लिए इस प्रकार का मंच प्रदान करना अत्यंत सराहनीय है। यह न केवल बच्चों की प्रतिभा को निखारने का अवसर देता है, बल्कि समाज में नशा-मुक्ति जैसे सकारात्मक संदेश भी प्रेषित करता है। संस्था 1998 से छात्र हित में कार्यरत है और यह डांस प्रतियोगिता वर्ष 2013 से निरंतर आयोजित की जा रही है। संस्था आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की सहायता भी करती है।
क्वार्टर फाइनल के लिए चयनित प्रतिभागी
1. नैरिती (0953) 2. परिधि (0954)
3. वेदिका (0955) 4. कियांश (0956)
5. मालती (0958) 6. कृषिका (0965)
7. प्राणवी (0966) 8. उदय (0973)
9. प्रिशा (0974) 10. हार्विका (0979)
11. समृद्धि (0980) 12. ईशा (0981) रहे।
वेटिंग लिस्ट में चयनित प्रतिभागी: अनायशा (0950), शनाय (0952), रक्षित (0957), सन्विका (0959), शनया (0960), रिधिमा (0961), काव्या (0962), अभिदा (0984), हरनूर (0968), डिविशा (0972), प्रीशा (0975), शनाय (0976), दृति (0978), अर्पिता (0983), अराध्या (0986), बानी (0987), नविका (0988), काशवि (0991), रियांश (0990), कीरत (0992), जसमीरा (0993), कायरा (0948)
प्रतिभागियों में शामिल रहे: कायरा, अभिषेक, अनायशा, समर, शनाय, नैरिती, परिधि, वेदिका, रियांश, रक्षित, मालती, सन्विका, शनया, रिधिमा, काव्या, अमृतपाल, प्रज्ञा, कृषिका, प्राणवी, शुबांगी, हरनूर, अमनदीप, पूर्वी, ओजस, डिविशा, उदय, प्रीशा, अमनप्रीत, शनया, गुरसीरत, दृति, हार्विका, त्विशा, समृद्धि, ईशा, अंजिका, अर्पिता, अभिदा, अराध्या, बानी, नविका, तिविश, परिणीति, कीरत, जसमीरा आदि।
अगला ऑडीशन हटली गाँव में: संस्था द्वारा अगला ऑडीशन कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के हटली गांव के रामलीला नाटक मंच पर रविवार, प्रातः 10 बजे आयोजित किया जाएगा। इच्छुक बच्चे और युवा वहां पहुंचकर ऑडीशन दे सकते हैं।