साध्वी श्री राधा ने समाज सेवियों को दिया आशीर्वाद
17 मई को बाबा बाल देंगे संगतों को आशीर्वाद
ऊना/ सुशील पंडित: हरोली क्षेत्र के गांव धर्मपुर के किरनी डीग स्थित पौणांहारी मंदिर धार्मिक समागम में साध्वी श्री राधा रानी ने संगतों को अपना आशीर्वाद दिया । इस मौके पर समाजसेवी डॉ प्यारा सिंह , शिव शशि कंवर, सतीश शर्मा , कांता शर्मा समेत श्रद्धालु उपस्थित रहे। साध्वी राधा ने अपने प्रवचनों में श्री राम , हनुमान जी , भरत की चरित्र चित्रण को विभिन्न उदाहरण पेश करके सुनाया । श्री राम कथा में भगवान के उच्च आदर्शों को अपनाने के लिए प्रेरित किया है ।
उन्होंने कहा कि श्री राम नाम की रट लगाने से कोई भी कष्ट नजदीक नहीं आता । ओर माता पिता की आज्ञा का पालन करने से उनकी दुआएं अपना कार्य को सही मार्ग पर ले जाती है । उन्होंने भगवान श्री राम के विभिन्न प्रसंग भी सुनाए। मंदिर के सेवादार डॉक्टर प्यारा सिंह व शिव शशि कंवर ने बताया ने बताया कि मंदिर में अब से से 17 मई तक श्री राम कथा साप्ताहिक कथा रोजाना समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 दोपहर तक हो रही है ।
कथा उपरांत हर रोज लंगर की व्यवस्था होगी । 17 मई को कथा सप्ताह के अंतिम दिन राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज भी संगत को अपना आशीर्वाद देंगे । विशाल भंडारे का अयोजन भी होगा। उन्होंने धार्मिक समागम का लाभ उठाने के लिए श्रद्धालुओं को निमंत्रण दिया है ।