पंचकूलाः जिले के एक रिहायशी इलाके से जहरीला सांप निकलने का मामला सामने आया है। जब लोगों ने सांप को देखा तो तुरंत मामले की सूचना नगर निगम को दी। वहीं लोगों मेें भी दहशत का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची निगम की टीम ने सांप को पकड़ा।
रिहायशी इलाके से निकला जहरीला सांप, लोगों में दहशत #ZehreelaSaanp #SnakeAlert #SnakeScare #encounternews #TwitteRx #TralEncounter #RaneSaluteModijiAndForces #UPSC pic.twitter.com/1MqG4vlMH4
— Encounter India (@Encounter_India) May 15, 2025
जानकारी देते नगर निगम की टीम ने बताया कि पंचकूला के रासेल वाइपर हाउस नम्बर 465 सेक्टर 27 से एक जहरीला सांप मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर देखा तो टीम ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया जिसके बाद सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया। सांप के पकड़ने जाने के बाद सोसायटी के लोगों ने राहत की सांस ली।