नई दिल्ली: शेयर बाजार में सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन वीरवार को कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। दरअसल, ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत के चलते भारतीय शेयर बाजार में हल्की गिरावट हुई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स फ्लैट नोट पर खुले। शुरुआती कारोबार में सुबह 9:20 बजे BSE सेंसेक्स 243 अंक टूटकर 81,354.43 पर था। वहीं, निफ्टी 50 सुबह 9:20 बजे 74 अंक की गिरावट के साथ 24,593.00 पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि शुरुआती कारोबार के दौरान मुथूटफाइनेंस से लेकर भारती हेक्साकॉम सबसे ज्यादा फिसलकर कारोबार करते नजर आए।
आज बाजार में गिरावट के बीच बीएसई का सेंसेक्स 81,354.43 के लेवल पर ओपन हुआ और कुछ मिनटों में ही ये पहले 250 अंक टूटा। जिसके बाद अगले 15 मिनट में 560 अंक टूटकर 81,000 के स्तर से नीचे फिसल गया और 80,773 पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी भी खुलने के साथ ही फिसलता चला गया। ये इंडेक्स 24,694.45 पर ओपन हुआ और फिर गिरकर 24,515 पर आ गया।
जानकारी के अनुसार निफ्टी मिडकैप100 और स्मॉलकैप100 इंडेक्स मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3% और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5% की बढ़त में रहा। निफ्टी में JSW स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और अपोलो हॉस्पिटल्स जैसे स्टॉक्स टॉप गेनर्स रहे.वहीं दूसरी ओर ONGC, डॉ रेड्डीज लैब, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, इंडसइंड बैंक और श्रीराम फाइनेंस में गिरावट दर्ज की गई। अब निवेशकों की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के आज के स्पीच पर है, जो बाजार के सेंटिमेंट पर असर डाल सकता है। इसके अलावा चौथी तिमाही के नतीजे (Q4 results), विदेशी निवेशकों की ट्रेडिंग और ग्लोबल मार्केट की चाल भी आज के ट्रेडिंग मूड को तय करेंगे।