मोगाः जिले के कोटकपूरा रोड, गिल रोड और लाल सिंह रोड के बीच देर रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 2 गाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, जिन्होंने पीछे चल रही एक्टिवा को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान एक्टिवा सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दोनों गाड़ियों के चालक भी बुरी तरह जख्मी हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए मनवीर सिंह ने बताया कि गिल रोड और लाल सिंह रोड के नजदीक स्विफ्ट कार ओवरटेक कर रही थी कि इस दौरान उसकी अन्य कार के साथ आमने-सामने टक्कर हो गई। गाड़ियों ने साथ चल रही एक्टिवा को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे करीब 5 लोग घायल हो गए। घायल एक्टिवा सवार व्यक्ति ने बताया कि वह अपने घर जा रहे थे कि 2 गाड़ियों की टक्कर हो गई जिसने हमें भी अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि उनके बेटे को गंभीर चोटे लगी हैं जिसका हस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद 3 घायलों को गंभीर हालत में रेफर कर दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रोड दुरुस्त करवाया। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।