फरीदकोटः दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा फरीदकोट के राष्ट्रीय राजमार्ग-54 अमृतसर-बठिंडा रोड पर गांव पक्का के पास हुआ। जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथी को गंभीर चोटें आईं। जिसे इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल ले जाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस मौके पर थाना मुखी राजेश कुमार ने बताया कि गांव तहिना के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। जिसके चलते मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। जिसका गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभी तक घायल की पहचान नहीं हो सकी। घायल व्यक्ति अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। जैसे ही वह होश में आएगा, उसके परिजनों का पता लगाकर पूरे मामले की जांच की जाएगी। फिलहाल टक्कर मारने वाले वाहन के संबंध में भी जांच जारी है, जो मौके से फरार हो गया था।