लुधियानाः थाना फोकल प्वाइंट पुलिस ने लोगों से लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच मोबाइल, एक तेजधार हथियार और एक बाइक बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लखन कुमार निवासी ताजपुर रोड मोहल्ला जनकपुरी, जयदीप शर्मा निवासी गुरु अर्जुन नगर समराला चौक और गगन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि यह पता चल सके कि वह गिरोह कहां कहां वारदातों को अंजाम दे चुके है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित के पहले भी केस दर्ज है।
थाना प्रभारी अमनदीप सिंह ने बताया कि जीवन नगर के रहने वाले बिजेश कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह 9 मई को फैक्ट्री से छुट्टी करके वापस घर जा रहा था कि तीन युवकों ने उसे घेर पर तेजधार हथियार दिखा कर लूट लिया था, जिसके बाद उनकी टीम ने जांच के दौरान आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल किया तेजधार हथियार, बाइक और मोबाइल बरामद कर लिए है।