जालंधर(ENS): पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गृह मंत्रालय द्वारा देश भर में मॉक ड्रिल के आदेश जारी किए गए हैं। जरिया देश के मुताबिक 7 मई को देशभर में मॉक ड्रिल की जाएगी। किसी को लेकर आज जालंधर कैंट में ब्लैकआउट किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि भारत सरकार की तरफ से आईं हिदायतों के मद्देनजर किसी भी हंगामी स्थिति से निपटने के लिए 7 मई को अभ्यास किया जा रहा है। ऐसे में कैंटोनमेंट एरिया में आज रात 8 से 9 बजे तक ब्लैकआउट का अभ्यास किया जा रहा है, जबकि बाकी जालंधर जिले में यह अभ्यास 7 मई को रात 8 से 9 बजे तक किया जाएगा।
ब्लैकआउट दौरान सभी क्षेत्र की लाइट बंद कर दी जाएगी और जिला वासियों से भी अपील है कि वे इस दौरान अपने घरों में इन्वर्टर या जनरेटर बंद रखें। यदि उन्हें किसी वजह से यह चालू रखना है तो वे अपनी लाईट्स इस ढंग से चलाएं कि उनकी रोशनी खिड़की या दरवाजे से बाहर न जाए। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों की जो लाइट अंधेरा होने पर अपने आप चलती है, को भी इस समय दौरान बंद किया जाए, ताकि इलाके में पूरी तरह अंधेरा दिखाई दे।
इस समय दौरान यदि कोई सड़क पर गाड़ी लेकर जा रहा है, तो वह अपनी लाइट्स बंद करके उसे सड़क से नीचे लाकर कच्चे स्थान पर रोक ले। यह सिविल डिफेंस द्वारा अभ्यास के तौर पर किया जा रहा है और इस दौरान किसी भी तरह डरने या घबराने की जरूरत नहीं है।
