पठानकोटः जिले में वाहनों पर पुराना पेड़ गिरने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला भदरौआ में तेज हवा के कारण एक पुराना पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से 4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इन चार वाहनों में एक स्कूल वैन भी शामिल है। इस संबंध में जब स्थानीय लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह सुबह टहलने के लिए निकले थे तभी यह हादसा हुआ।
इस दौरान सुबह चल रही तेज हवाओं के कारण पुराना पेड़ वाहनों पर गिर गया, जिससे 4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में एक स्कूल वैन भी शामिल थी, जिसे 10 मिनट में जाना था, लेकिन उससे पहले ही यह दुर्घटना हो गई। गनीमत यह रही कि घटना के दौरान वैन को कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस अवसर पर लोगों ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन को ऐसे पेड़ों की पहचान कर उन्हें पहले ही कटवाया जाए, ताकि लोगों की जान-माल की रक्षा हो सके।