मोगाः किसानों द्वारा आज शंभू बार्डर के पास शंभू थाने के बाहर मांगों को लेकर धरना देने का ऐलान किया गया था। किसानों के प्रदर्शन को लेकर पुलिस द्वारा पहले से हाईवे पर नाकेबंदी की गई थी। वहीं पंजाब भर से किसानों ने शंभू थाने के बाहर धरने की योजना बनाई थी। यह धरना शंभू बॉर्डर से चोरी हुई ट्रॉलियों और सामान को लेकर किया जाना था। लेकिन पुलिस ने किसानों को रास्ते में ही रोक लिया और उन्हें नजरबंद कर दिया, जिससे किसान धरने में शामिल नहीं हो सके।
बताया जा रहा हैकि पुलिस द्वारा कई नेताओं को गिरफ्तार भी किया गया। मामले की जानकारी देते हुए किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी के नेता अवतार सिंह ने बताया कि शंभू बार्डर पर किसानों का सामान चोरी हो गया था, जिसे लेकर 6 मई को पंजाब के किसान शंभू थाने के बाहर धरना देने का ऐलान किया गया था। इसी को लेकर आज जिले के कस्बा अजीतवाल की अनाज मंडी में सभी किसान एकत्रित हुए थे।
उन्होंने कहा कि जब किसान धरने के लिए रवाना होने लगे, तो पुलिस ने भारी बल के साथ उन्हें रोक लिया और जाने से मना कर दिया। इस दौरान पुलिस ने सूबा सचिव राणा गुरमीत सिंह को हिरासत में ले लिया। वहीं अन्य किसान नेताओं को घरों में नजरबंद कर दिया। किसान नेता का कहना है कि पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसान नेता ने कहा कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होतीं, उनका संघर्ष जारी रहेंगा और आने वाले समय में प्रदर्शन ओर तेज किया जाएगा।