मोगाः पंजाब सरकार द्वारा लगातार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सख्त एक्शन लिया जा रहा है। वहीं तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को लेकर काफी समय से मुद्दा गरमाया हुआ है। जिसके लेकर सरकार द्वारा बड़े स्तर पर तहसीलदार व नायब तहसीलदारों के तबादलें भी किए गए थे। इस दौरान लोगों के कामकाज को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा अधिकारियों को जल्द से जल्द पेडिंग कामों को निपटाने के निर्देश भी जारी किए गए थे।

वहीं आज एक बार फिर से सरकार द्वारा तहसीलदार व नायब तहसीलदारों के खिलाफ सख्त एक्शन देखने को मिला है। जिसको लेकर सरकार द्वारा सूची भी जारी की गई है। जारी सूची के अनुसार सरकार ने 6 तहसीलदारों और 8 नायब तहसीलदारों सहित कुल 14 अधिकारियों को तुरंत प्रभार से सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए है।

सस्पेंड किए गए अधिकारियों में गुरमुख सिंह तहसीलदार बाघापुराना (मोगा), भीम सेन नायब तहसीलदार (बाघापुराना) मोगा, अमरप्रीत सिंह नायब तहसीलदार समालसर (मोगा), रमेश ढींगरा नायब तहसीलदार (धर्मकोट) मोगा, हामिश कुमार नायब तहसीलदार बदनीकला, मोगा, सुखविंदर सिंह नायब तहसीलदार, मोगा, राजिंदर सिंह तहसीलदार, फिरोजपुर, जगतार सिंह नायब तहसीलदार, फिरोजपुर, जतिंदर पाल सिंह तहसीलदार, श्री मुक्तसर साहिब, रंजित सिंह खैहरा, नायब तहसीलदार, श्री मुक्तसर साहिब, अमृता अग्रवाल नायब तहसीलदार, श्री मुक्तसर साहिब और बलविंदर सिंह नायब तहसीलदार, श्री मुक्तसर साहिब शामिल है।