फाजिल्काः पंजाब भर में एक मई मजदूर दिवस पर अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला। जहां तेज आंधी, तूफान के बाद कई जिलों में बरसात और ओलावृष्टि हुई। वहीं देर रात हुई बारिश ने एक बार फिर से फाजिल्का अनाज मंडी के प्रबंधन व लिफ्टिंग प्रबंधों की पोल खोल दी है। अनाज मंडी में रातभर हुई बारिश के कारण लिफ्टिंग के लिए खड़ी गेहूं की बोरियां बारिश के पानी में डूब गई हैं।
अनाज मंडी आढ़तियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बारिश से आढ़तियों व किसानों को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि हर साल इन दिनों बारिश होती है, लेकिन मंडी की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं किया गया है। हर साल की तरह इस साल भी मंडी में पानी भरा हुआ है और गेहूं की बोरियां डूब गई हैं। उन्होंने मांग की कि मंडी बोर्ड व प्रशासन इस ओर ध्यान दे तथा पानी निकासी की व्यवस्था करें।