गाड़ी के नीचे फंस गया व्यक्ति, जैक लगाकर निकाला बाहर
लुधियानाः पीएयू रोड़ पर भीषण सड़क हादसा होने की घटना सामने आई है। जहां तेज रफ्तार थार की चपेट में बाइक सवार व्यक्ति आ गया। मिली जानकारी के अनुसार थार को महिला चला रही थी। लोगों ने बताया कि पीएयू रोड़ पर यूटर्न लेने के दौरान हादसा हुआ है। वहीं मौके पर मौजूद व्यक्ति ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार थार के नीचे फंस गया। जिसके बाद लोगों ने जैक लगाकर व्यक्ति को थार के नीचे से बाहर निकाला।
हादसे में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। व्यक्ति ने कहा कि महिला द्वारा गाड़ी की ब्रेक लगाने की बजाये रेस दबा दी गई। जिसके चलते यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। हादसे में थार दीवार से टकरा गई और घटना में दीवार टूट गई।
वहीं इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि थार सवार महिला सड़क किनारे खड़ी है। इस दौरान जैसे ही सड़क से बाइक सवार व्यक्ति गुजरता है तो यू टर्न लेने के दौरान तर चालक महिला ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया। थार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह एक सड़क को पार करते हुए दूसरी सड़क पर जाकर दीवार से टकरा गई। मिली जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल चालक सिख व्यक्ति टेंट रोड की ओर जा रहे थे। मोटरसाइकिल सवार चालक पीएयू का कर्मचारी बताया जा रहा है, जो गंभीर रूप से घायल हो गया।