लुधियानाः सिविल अस्पताल पहुंची महिला ने पति, सास और देवर पर मारपीट करने आरोप लगाए है। महिला एकम सेठी ने बताया कि उसका पति हनी सेठी हमेशा ही मारपीट करता है। कल सुबह भी उसने मारपीट की, जिसके बाद वह अस्पताल में मेडीकल करवाने पहुंची है। जिसके बाद वह थाने में शिकायत देगी। उसकी सास भी परेशान करती है। देवर भी उसे धमकियां दे रहा है।
इस मामले में वह पुलिस अधिकारी ज्योति मैडम से मिलने खन्ना गई थी, लेकिन वह किसी काम से चंडीगढ़ थी। इसलिए बात नहीं हो पाई। कल भी उसे जानबूझ कर घर बुलाया, जिसके बाद सास ने उसे बालों से घसीटकर मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया। देवर ने भी उसके साथ छेड़खानी की थी। जिसकी उन्होंने लाइव वीडियो भी डाली थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला ने कहा कि उसका भाई सोशल मीडिया पर वीडियो डालता है, पति का कहना है कि वह जानबूझकर ऐसी वीडियो डलवा रही है। जिसको लेकर वह मारपीट करते रहते है। उसका कहना है कि यह पहली बार नही है, इससे पहले भी कई बार उसका पति उससे मारपीट कर चुका है।