बठिंडाः गांव के ही व्यक्ति ने महिला सरपंच और उसके बेटे के दोस्त के साथ दुखी होकर सैलून की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी। इस मामले में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं घटना को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस ने महिला सरपंच और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव कालचरणी में महिला सरपंच है।
दरअसल, पीड़ित के रिश्तेदार ने बताया कि कुछ दिन पहले व्यक्ति की गांव की महिला सरपंच और उसके बेटे के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते महिला सरपंच और उसके बेटे ने मिलकर पीड़ित की पिटाई की। इस घटना के बाद पीड़ित डिप्रेशन में चला गया। आरोप है कि महिला सरपंच की ओर से उसे धमकाया जा रहा था कि अगर तू हमारे खिलाफ कोई शिकायत दर्ज कराएगा तो फिर देख लेना। इस घटना से तंग और परेशान होकर पीड़ित व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार के बनाए सैलून की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी।
हादसे में घायल व्यक्ति एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। वहीं मामले की शिकायत मिलने पर सिविल लाइन थाना के एसएचओ हरजोत सिंह ने एक्शन लेते हुए सरपंच और बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी ने कहा कि पीड़ित के बयान के आधार पर महिला सरपंच और उसके बेटे के दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अभी सभी आरोपी फरार हैं, जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।