बरनालाः गांव धौला के फतेहपुर पिंडी में दुख भरी खबर सामने आई है। जहां किसान की गेहूं की नाड़ के साथ-साथ ट्रैक्टर भी जलकर राख हो गया। आग का कारण ट्रैक्टर की बैटरी से चिंगारी निकलना बताया जा रहा है। किसान गुरमेल सिंह ने बताया कि वह छोटा किसान है और एक एकड़ जमीन पर खेती करता है। गेहूं की कटाई कर ली थी और आज वह ट्रैक्टर से खेत में नाड़ को जोत रहा था कि अचानक ट्रैक्टर की बैटरी में चिंगारी निकली। जिससे गेहूं की नाड़ ने आग पकड़ ली। जब तक ट्रैक्टर को वहां से भगाने की कोशिश करता इतने में आग तेजी से फैल गई और ट्रैक्टर को अपनी चपेट में ले लिया। किसी तरह उसने भागकर अपनी जान बचाई। आग से करीब उसका 2 लाख का नुकसान हुआ। पीड़ित किसान गुरमेल सिंह ने बताया कि उस पर पहले ही 5 लाख रुपए का कर्ज है।
मौके पर पहुंचे भारत किसान यूनियन एकता उगराहां संगठन के इकाई अध्यक्ष बलजिंदर सिंह समेत गांव की पंचायत ने जहां पंजाब सरकार से प्रभावित किसान के लिए मुआवजे की मांग की है, वहीं समाज सेवी संगठनों और विदेशों में रहने वाले एनआरआई भाइयों से भी किसान के हक में आगे आने की मांग की। पीड़ित किसान कुल ढाई एकड़ जमीन पर खेती करता था, जिसमें एक एकड़ अपनी और डेढ़ एकड़ जमीन गुरमेल सिंह से ठेके पर ली हुई थी।