डीसी व बीएसएफ अधिकारी बोले, ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं हुआ
अमृतसरः श्रीनगर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जहां भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ सख्ती दिखा रही है, वहीं दूसरी और किसानों को भी नई हिदायतें दे दी गई हैं। अमृतसर के गांव रोड़ावाला के गुरुद्वारा साहिब में एक घोषणा की गई जिसमें किसानों को सीमा पार अपनी फसलों की कटाई जल्दी करने के आदेश दिए गए। ये घोषणा बीएसएफ के कहने पर गुरुद्वारे के ग्रंथी ने की।
गांव रोड़ेवाला के सरपंच तरसेम सिंह ने कहा कि हमें बीएसएफ अधिकारियों से आदेश मिले हैं कि जिन किसानों की जमीन कंटीली तार के पार है, वे दो दिन के भीतर अपनी फसल काट लें, जिसके बाद हम गेट बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद किसी को भी फसल की कटाई करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सरपंच तरसेम सिंह ने कहा कि यह कठिन समय है लेकिन हम बीएसएफ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले देश और उसकी सुरक्षा है, फिर उसके बाद और कुछ। उन्होंने कहा कि हमने अपने किसान भाइयों से अपील की है कि वे दो दिन के भीतर जल्द से जल्द अपनी फसल काट लें।
गांव के अन्य लोगों ने कहा कि हमारी जमीन बार्डर के दूसरी तरफ है और बीएसएस के आदेश के बाद हमने अपनी फसल की कटाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना निंदनीय है। फिलहाल हम राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर बीएसएफ के साथ काम कर रहे हैं। हम सरकार द्वारा जारी आदेशों का पूरी तरह पालन करेंगे और जल्द से जल्द फसलों की कटाई करेंगे।
उधर, इस संबंध में अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी की ओर से एक प्रेस नोट जारी किया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने सीमावर्ती गांवों में गेहूं की कटाई को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने आईजी बीएसएफ से भी बात की है, जिन्होंने कहा कि बीएसएफ ने गांवों में ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।
