होमगार्ड्स ने चलाया जागरूकता अभियान
ऊना/सुशील पंडित : होमगार्ड्स जवानों ने पुलिस बटालियन बनगढ़ में पुलिस जवानों को आपदा की स्थिति से निपटने के गुर सिखाए। एक से अधिक मंजिल पर रेस्क्यू करते समय सीढ़ी लगाने व घायल व्यक्ति को ऊपरी मंजिल से नीचे लाने के सुरक्षित तरीके बताए गए । व जवानों से अभ्यास करवाया गया। होमगार्ड्स कमांडेंट मेजर विकास सकलानी ने बताया कि आपदा से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल की गई है ।
हादसे घटित होने की स्थिति में जवानों को आवश्यक कार्यवाही बारे जागरूक किया गया है । ये जागरूकता मुहिम जारी रहेगी । इसी जागरूकता अभियान में स्कूलों व उद्योग संस्थानों में जाकर मॉक ड्रिल की जा रही है । ओर लोगों को आपदा के बारे में अलर्ट किया जा रहा है।