अमृतसर: पहलगांव में में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले को लेकर देश भर में रोष प्रदर्शन कर रहे है। वहीं इस मुहिम में दुकानदार भी दुकानें बंद करके रोष कर रहे है। इसी के चलते आतंकवादी हमले के खिलाफ व्यापारिक संगठनों ने आज बंद का आह्वान किया है। जिसके चलते सुबह से लगभग सभी बाजार बंद दिखाई दिए। दरअसल, बंद का आह्वान शहर के प्रमुख व्यापारिक संगठनों ने किया था, जिसे 16 से अधिक मार्केट एसोसिएशनों का समर्थन मिला था।
शुक्रवार को कटड़ा अहलूवालिया इलाके में अमृतसर पीस गुड्स एसोसिएशन के मुखिया ओ.पी. बुलानी की अध्यक्षता में विभिन्न मंडी संगठनों की अहम बैठक की गई। जिसमें सर्वसम्मति से बंद का फैसला लिया गया। बैठक में शास्त्री मार्केट, गग्गू मंडी, सराफा बाजार, कटड़ा जैमल सिंह, कटड़ा अहलूवालिया, प्रताप बाजार, गोइंका मार्केट, पुरानी मंडी, फोकल पॉइंट और अन्य प्रमुख व्यापारिक केंद्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
शुक्रवार शाम को ही सभी संस्थाओं ने अपने सदस्यों को शनिवार को दुकानें पूरी तरह बंद रखने के निर्देश दिए थे। इस कारण आज सुबह से ही अमृतसर के सभी बाजार पूरी तरह बंद रहे। बाजारों में खामोशी छा गई।उन्होंने कहा कि आंतकियों और पाकिस्तान के खिलाफ आज दोपहर 12 बजे कटरा जैमल सिंह में रोष प्रदर्शन कर पुतला फूंका जाएगा।