फिरोजपुरः जिले के गोबिंद नगरी इलाके में चोरों द्वारा लूट की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी के चलते आज फिर लुटेरों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया। दरअसल, लुटेरों ने एक्टिवा पर जा रही लड़की का मोबाइल छीनने की कोशिश की, लेकिन लड़की ने बहादुरी दिखाते हुए एक्टिवा लुटेरों की मोटरसाइकिल में मारी और उन्हें नीचे गिरा दिया। इस बीच लड़की का शोर सुनकर दुकानदार इकट्ठा हो गए और उन्होंने लुटेरे को काबू कर लिया। जिसके बाद पकड़कर खंभे से बांध दिया और उसकी जमकर छित्तर परेड की।
इसी दौरान मौके पर लड़के की मां भी आ गई। बेटे को खंभे से बंधा देखकर वह रो-रोकर लोगों से उसे छोड़ने की गुहार लगाने लग गई। लोगों का कहना है कि उसने लड़की का फोन छीनने की कोशिश की है। लोगों ने कहाकि लुटेरे अक्सर लूटपाट की वारदातें को अंजाम देकर फरार हो जाते है। लोगों ने कहा कि यह बच्ची की बहादुरी है कि उसने अपनी एक्टिवा इन लुटेरों की मोटरसाइकिल में मारी और उन्हें नीचे गिराकर काबू किया। दुकानदारों का कहना है कि इस सड़क पर रोजाना लूटपाट की वारदातें होती हैं। लूटपाट की वारदातों के डर से लोग 8 बजे ही दुकानें बंद करके घर चले जाते हैं।