रोपड़ः जिला नवांशहर के तहसील बलाचौर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां गांव मानेवाल इलाके में गश्त के दौरान निकले एसएचओ के साथ कुछ लोगों ने न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि पुलिस की गाड़ी की चाबी भी निकाल ली गई। इस दौरान घटना स्थल पर मामला गरमा गया। घटना थाना काठगढ़ के गांव मानेवाल की है इस मामले की एक वीडियो क्लिप भी इलाके में वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
युवकों की पहचान भूपिंदर, गोल्डी और संदीप के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए थाना काठगढ़ के एसएचओ इंस्पेक्टर रंजीत सिंह ने बताया कि जब वह गश्त के दौरान गांव मानेवाल पहुंचे तो उन्होंने शक के आधार पर 3 लोगों को रोककर पूछताछ करने की कोशिश की। लेकिन उक्त लोगों ने उन्हें कोई माकूल जवाब नहीं दिया। इस दौरान पक्षों में कहा सुनी हो गई।
मौके पर बात बढ़ती देख रंजीत सिंह अपने ड्राइवर के साथ वहां से जाने लगे तो उक्त युवकों ने पुलिस को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान लोगों द्वारा उनकी गाड़ी खोलकर चाभी निकाल ली गई। जिसके बाद बड़ी मशक्कत के पुलिस वहां से निकलने में कामयाबी हुई। इस मामले में काठगढ़ थाना पुलिस ने ड्यूटी में विघ्न डालने के आरोप में 3 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करकर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के छापेमारी की जा रही है।