ऊना/ सुशील पंडित: जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है। जिला पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के दिशानिर्देशों पर डीएसपी हरोली मोहन रावत की अगुवाई में आज शाम पुलिस थाना टाहलीवाल के एएसआई संजय शर्मा,हैड कांस्टेबल परमजीत , कांस्टेबल अंकुश कुमार, बलजीत सिंह पर अधारित टीम ने गांव वाथडी में नाकाबंदी कर रखी थी और यातायात चैकिंग की जा रही थी।
इस दौरान एक सफेद रंग की अल्टो कार संख्या ( एचआर 14 वी 6551)को जांच के लिए रोका तो कार की तलाशी लेने पर डैशबोर्ड से 16.97 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपित को तुरंत प्रभाव से काबू कर लिया गया। आरोपित युवक की पहचान राजु पुत्र विजय कुमार निवासी गांव वसदेहडा जिला ऊना के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि आरोपित युवक के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना टाहलीवाल में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपित को कल माननीय अदालत में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लिया जाएगा।