सोनीपतः हरियाणा के शहर सोनीपत से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कॉलेज हॉस्टल में स्टूडेंट अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में बंद करके ले जाते हुए पकड़ा गया। लड़की के मुंह से एक बार चीख निकल पड़ी जिसे गार्ड्स ने सुन लिया और प्लान फेल हो गया। सूटकेस से लड़की के निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि कुछ गार्ड्स मिलकर सूटकेस को खोल रहे हैं। वहां खड़े कुछ अन्य स्टूडेंट सबकुछ वीडियो में रिकॉर्ड करते रहे। यह देखकर सभी हैरान रह गए कि भीतर से एक लड़की निकली।
सूटकेस से युवती बरामद, कॉलेज हॉस्टल में ले जा रहा था लड़का
news:https://t.co/WnFnasAwhZ #PriyankaChopra pic.twitter.com/WVi7axCyXp— Encounter India (@Encounter_India) April 12, 2025
घटना सोनीपत की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी की बताई जा रही है। यह साफ नहीं है कि सूटकेस से निकली लड़की उसी यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट थी या बाहर की। बताया जा रहा है कि लड़की तब पकड़ी गई जब एक जगह झटका लगने पर लड़की के मुंह से चीख निकल पड़ी। सूटकेस में लड़की की आवाज सुनकर गार्ड्स ने रोक लिया और खोलकर दिखाने को कहा। यूनिवर्सिटी की तरफ से इस वीडियो को लेकर अभी किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार आ गई है।