जमशेदपुरः सतनाला डैम में 2 युवकों की डूबने से जान चली जाने का मामला सामने आया है। दोनों डैम में नहाने के दौरन डूब गए। मृतकों में गोलपहाड़ी गुरुद्वारा के पास रहने वाला अमरजीत सिंह उर्फ सोनू (35) और गोलमुरी विजय नगर निवासी आशीष कुमार सिंह (25) शामिल हैं।
जानकारी मुताबिक, सोनू और आशीष ने डैम में नहाने के दौरान वीडियो कॉल पर दोस्तों से बात की थी। सबने दोनों को नशे की हालत में होने पर डैम में नहाने से मना किया, लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद ये हादसा हो गया। टना के बाद राहुल और प्रिंस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों को डैम से बाहर निकाला और कार से टीएम ले गए। रास्ते में सोनू की मौत हो गई जबकि आशीष ने टीएमएच की इमरजेंसी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
सोनू टाटा-रांची के बीच अपनी कार किराए पर चलाता था, जबकि आशीष एसआईएस सिक्योरिटी एजेंसी के तहत जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में नाइट गार्ड के पद पर तैनात था। आशीष अविवाहित था, जबकि सोनू की 2 बेटियां हैं।
सोनू व आशीष दो अन्य साथी नामदा बस्ती निवासी राहुल सिंह और टिनप्लेट निवासी प्रिंस सिंह उर्फ राजा के साथ डोबो डैम गए थे। आपको बता दें, 3 साल पहले आशीष को पैरालाइसिस अटैक हुआ था। परिवार की देखभाल के लिए उसने एक साल के अंदर खुद को ठीक किया, लेकिन भगवान को कुछ ओर ही मंजूर था।