अजनालाः डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह के साथी पप्पलप्रीत को पंजाब पुलिस डिब्रूगढ़ से अमृतसर लेकर आई है। जहां संगठन वारिस पंजाब के प्रमुख भाई अमृतपाल सिंह के करीबी साथी पप्पलप्रीत सिंह को पुलिस ने अजनाला अदालत में पेश किया गया। जहां कोर्ट से पप्पलप्रीत सिंह का पुलिस को 4 दिन का रिमांड मिला है।
पंजाब पुलिस ने कोर्ट से 10 दिन के रिमांड की मांग की थी, जिसके बाद 4 दिन का रिमांड हासिल किया गया। पप्पलप्रीत सिंह के वकीलों ने जानकारी सांझा करते हुए कहा कि पंजाब पुलिस के पास जांच में कुछ नहीं है। पुरानी बातों को दोहरा कर और मोबाइल फोन व डाटा रिकवर करने की बात लेकर 4 दिन का रिमांड हासिल किया गया है।
वहीं, कोर्ट के बाहर पहुंची पप्पलप्रीत सिंह की मां ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे को नशा रोकने की सजा दी गई। नशा रोकने के लिए ही वह अमृतपाल सिंह के करीब गया था। उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। जब अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया तो उसने भागने में मदद की थी। इतना बड़ा उनका गुनाह भी नहीं था, जितनी बड़ी सजा दी जा रही है।
बता दें कि ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के बाद पप्पलप्रीत को पंजाब लाया गया। उसे थाने अजनाला पर हमले से संबंधित दर्ज एफ.आई.आर नंबर 39 के तहत गिरफ्तार करके अजनाला की अदालत में पेश किया गया। वहीं सांसद अमृतपाल सिंह पर NSA की अवधि 22 अप्रैल को समाप्त होगी।