जालंधर,ens : शहर में आए दिन चोरी और लूट के मामले सामने आ रहे है। इन मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। ऐसा ही लूट का मामला मॉडल टाउन श्मशान घाट से पीपीआर मॉल की ओर जाने वाली सड़क से सामने आया है। जहां बाइक सवार युवक ने एक नोजवान को कुछ पूछने के बहाने रोका और मौका देखकर उसका मोबाइल फोन छीनकर भागने का प्रयास कि लेकिन नौजवान ने हिम्मत दिखाते हुए दौड़कर बाइक को पीछे से पकड़ लिया और उसे रोकने के प्रयास में भागता रहा, थक जाने पर भी उसने बाइक नहीं छोड़ी तो बाइक सवार ने उसे घसीटते हुए सड़क के डिवाइडर पर तीन चक्कर लगाए, जिससे युवक के कपड़े कई जगह से फट गए तथा उसके हाथ-पैर पर गहरे घाव हो गए।
Jalandhar News: मोबाइल छीनकर भाग रहे लुटेरे को लोगों ने किया काबू, जमकर की छित्तर परेड, देखें वीडियो#RamCharan #boycottbookmyshow #Ramayana pic.twitter.com/PMPpNqWpBk
— Encounter India (@Encounter_India) April 6, 2025
जिसके बाद बाइक सवार लुटेरा फरार हो गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक वाहन चालक ने लुटेरा का पीछा कर चीमा चौक के पास से पकड़ लिया। जिसके बाद लोगों ने लुटेरे को बांधकर जमकर पिटाई। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस लुटेरे को अपने साथ थाने ले गई।