उत्तरप्रदेशः प्रयागराज से लखनऊ जाने वाली रेलवे ट्रैक पर ट्रेन को पलटाने की साजिश नाकाम हो गई। रेलवे को जांच में ट्रैक पर लोहे का पोल मिला। हालांकि लोको पायलट की सतर्कता के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। लोको पायलट ने मालगाड़ी को रोकने के बाद मामले की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दी।
प्रयागराज से शनिवार की सुबह मालगाड़ी ऊंचाहार की तरफ जा रही थी। मालगाड़ी के लोको पायलट संयोग शर्मा ने रेलवे ट्रैक पर अचानक लोहे का पोल देखा तो उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद ट्रेन के मैनेजर प्रवीण की मौजूदगी में वहां से पोल हटाया गया। इसके बाद पूरे मामले की जानकारी लखनऊ मंडल के कंट्रोल रूम को दी गई। इसके बाद सहायक उप निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल फाफामऊ मौके पर पहुंचे। रेलवे के अधिकारियों को कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। फाफामऊ और अटरामपुर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर लोहे का पोल मिलने के बाद रेलवे महकमे में खलबली मच गई।
आरपीएफ के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आरपीएफ की टीम ने जांच शुरू कर दी है। रेलवे ट्रैक के आस-पास के घरों की में रहने वालों से भी आरपीएफ पूछताछ कर रही है। वहीं रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा जाएगा।