फिरोजपुरः पंजाब पुलिस नशा तस्करों पर लगाम कसने के लिए विभिन्न अभियान चला रही है, ताकि नशे को राज्य से खत्म किया जा सके। इन अभियानों को उस समय बड़ी सफलता मिली जब फिरोजपुर पुलिस ने 8 किलो हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। इस हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 40 करोड़ रुपये के करीब है। तस्कर सीमा से अमृतसर तक नशे की खेप लेकर जा रहा था। जब पुलिस ने उन्हें रोका तो वह चेकप्वाइंट तोड़कर भाग गए जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। फिर बाद में कार की तलाशी के दौरान आरोपियों से 8 किलो हेरोइन बरामद की गई।
जानकारी देते हुए एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को इनपुट मिला था कि सीमा पार से नशे की बड़ी खेप आने वाली है और नशा तस्कर इसे ले जाने की फिराक में हैं जिसके चलते फिरोजपुर में कई स्थानों पर पुलिस ने नाकेबंदी की। मल्लांवाला इलाके में नाकाबंदी के दौरान पुलिस को एक कार आती दिखाई दी। जब उन्होंने कार को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने नाकाबंदी तोड़ दी और तेजी से कार भगा ली।
पुलिस ने जब चालक का पीछा किया और उसकी कार की तलाशी ली तो उसकी कार से 8 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई, जो वह फिरोजपुर सीमा क्षेत्र से लेकर आया था। तलाशी के दौरान यह भी पता चला कि उसने यह खेप किससे ली थी और किसे पहुंचानी थी। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।