चंडीगढ़ः पंजाब के एडवोकेट जनरल गुरमिंदर सिंह ने शनिवार देर रात इस्तीफा दिया। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते अपना इस्तीफा सरकार को सौंपा है। हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है और ना ही एजी की तरफ से इसे लेकर कोई बयान आया है। गौरतलब है कि गुरमिंदर सिंह गैरी ने अक्टूबर 2023 में एडवोकेट जनरल का पदभार संभाला था।
सूत्रों के अनुसार, सरकार और उनके बीच कुछ मसलों पर नाराजगी चल रही थी, इसी के चलते उन्होंने यह फैसला लिया है। एडवोकेट जनरल गुरमिंदर सिंह ने रात करीब 10 बजे इस्तीफा सौंपा। गुरमिंदर सिंह सरकार में सबसे लंबे समय तक इस पद पर रहे।