नाभाः जेल में बंद कांग्रेस के पूर्व मंत्री साधू सिंह धर्मसोत से विरोधी दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा मिलने पहुंचे, उनके साथ सनौर और घनौर के पूर्व विधायक हरिंदर पाल हेरी और मदन लाल जलालपुर भी उपस्थित थे। प्रताप बाजवा ने कहा कि साधू सिंह धर्मसोत जल्दी ही जेल से रिहा होंगे।
पंजाब की मौजूदा सरकार पर सवाल उठाते बाजवा ने कहा कि किसानों की ट्रालियां चोरी हो गई हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री पहले किसानों की बेइज़्जती कर चुके हैं, और अब उन्हें फिर से बैठक का न्योता दिया जा रहा है। वहीं पंजाब पुलिस पर बोलते उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस में सुधार लाने की जरूरत है, इन लोगों की सरकार बनाकर पंजाब के लोग पछता रहे हैं। इनको कोई गांव का सदस्य बनाकर भी खुश नहीं हैं। प्रताप बाजवा ने साधू सिंह धर्मसोत के साथ 45 मिनट लगातार मुलाकात की।