जालंधर: चौगिट्टी फ्लाईओवर पर नींद आने पर जम्मू नंबर की सफारी गाड़ी के चालक ने आगे जा रही एक्टिवा को टक्कर मार दी। इससे एक्टिवा सवार पत्ति, पत्नी और दो वर्षीय बच्चा घायल हो गए। पत्नी की हालत गंभीर है, जो अस्पताल में वेंटीलेटर पर है। आरोपित गाड़ी लेकर फरार हो गया। शुक्रवार को रामामंडी थाने के एएसआइ सतनाम सिंह ने मौके पर पहुंच कर विक्की तथा उसके परिवार का बयान दर्ज किया और कहा कि मामला दर्ज किया जा रहा है।
पीड़ित विक्की ने बताया कि वह अपनी पत्नी हिमांशी तथा दो वर्षीय बेटे विनायक के साथ बुधवार रात 8:40 बजे एक्टिवा से अपने ससुराल दीप नगर से अपने घर रेरु पिंड आ रहा था। चौगिट्टी फ्लाईओवर पर हादसा हुआ। इसमें उसका हाथ टूट गया और बच्चे के मुंह पर चोट लगी है। पत्नी के सिर पर चोट लगने से उसकी हालत गंभीर है। विक्की ने बताया कि हादसे के बाद सड़क से गुजर रहे दो युवकों ने गाड़ी चालक को काबू किया। इस दौरान गाड़ी चालक नशे की हालत में लग रहा था और जिसने खुद कहा कि उसे नींद आने की वजह से हादसा हुआ। चालक ने तीनों को निजी अस्पताल पहुंचाया और इसके बाद वह फरार हो गया।
विक्की ने बताया कि उसकी पत्नी को होश नहीं आ रहा है और डाक्टर ने उन्हें जल्द आपरेशन कराने की सलाह दी है। इसके लिए उन्हें दो लाख रुपये जमा कराने को कहा गया है। विक्की ने बताया कि वह पेशेंट केयर का काम करता है और किराए के घर पर रहता है। उसके पास इतने पैसे नहीं हैं।
