हरियाणा: पंचकूला के चंडी मंदिर लाइट प्वाइंट के पास सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग और मासूम बच्ची के मौत होने की खबर है। इस हादसे में 4 महीने की बच्ची और 64 साल के बुजुर्ग शिवरतन की मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग दिल्ली से पंचकूला अपने रिश्तेदार को मिलने आए थे और गलती से चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन उतरने की बजाय कालका रेलवे स्टेशन पहुंच गए। वहां से ऑटो के माध्यम से माजरी चौक पंचकूला जा रहे थे। जहां रिश्तेदार उनका इंतजार कर रहा था। बाद मे उन्होंने पंचकूला से रायपुर रानी में स्थित छोटा त्रिलोकपुर मंदिर में जाना था। लेकिन उससे पहले ही चंडी मंदिर लाइट प्वाइंट के पास और नियंत्रित होकर ऑटो पलट गया और दो की मौत हो गई।
जांच अधिकारी ने बताया कि कालका रेलवे स्टेशन से ऑटो कर परिवार पंचकूला जा रहा था। तभी चंडी मंदिर लाइट के ऑटो पलट गया। ऑटो रिक्शा मे सवार बच्ची और बुजुर्ग की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद इस मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फरार ऑटो चालक की तलाश मे कहपमरि कर रही है।