लुधियानाः जिले में नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान को लेकर 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। एएनटीएफ की टीम ने दोनों तस्करों के कब्जे से 570 ग्राम हेरोइन बरामद की है। दरसअल, एएनटीएफ अधिकारी नरेश कुमार के अनुसार टीम को फिरोजपुर जीटी रोड पर गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के मुताबिक लुधियाना के हुस्न प्रीत उर्फ हुस्न और कपूरथला के नरेंद्रपाल सिंह उर्फ रोबिन हेरोइन की सप्लाई करने जा रहे थे।
पुलिस ने गोबिंद नगर मोहल्ले के पास दोनों आरोपियों को काले रंग की स्प्लेंडर बाइक से पकड़ा। तलाशी में काले और जामुनी रंग के बैग से हेरोइन बरामद हुई। बाइक भी चोरी की निकली। जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी लंबे समय से नशे की सप्लाई का धंधा कर रहे थे। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से 2 दिन का रिमांड मिला है। रिमांड के दौरान पुलिस यह पता लगाएगी कि आरोपी लुधियाना में किन-किन लोगों को हेरोइन की सप्लाई करते थे।