अमृतसरः दुर्गियाणा मंदिर परिसर में शराब और मांस का सेवन करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल, देर रात को हुई इस घटना को लेकर लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। बताया जा रहा हैकि इस घटना को लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए युवकों की पहचान की जा रही है। जांच अधिकारी ने कहा कि एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें दुर्गियाणा मंदिर के अंदर शराब और मांस का सेवन करने किया गया।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं मंदिर के प्रबंधकों का कहना है कि जो भी हुआ वह गलत है, श्री दुर्गियाणा मंदिर के सुरक्षा गार्ड की ओर से ही इस तरह की गई हरकत निंदनीय है। इस मौके पर पुलिस अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली कि दुर्गियाणा तीर्थ में सुरक्षा गार्ड द्वारा शराब का सेवन किया गया है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज निकाल कर मामले की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
