ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना चिन्तपूर्णी ने 9 बोतल देसी शराब सहित एक व्यक्ति को काबू किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस निरीक्षक जयराम कुमार शर्मा प्रभारी चिंतपूर्णी थाना पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त करते हुए तलवाडा वाईपास सडक पर मौजूद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर रविंदा शम्भू बैरियर (चिन्तपुर्णी) में प्रदीप सिंह पुत्र चन्द्रदेव सिंह गांव गोखुला तह0 मथुरा जिला वेतिया पश्चिम चंपारण(बिहार) हाल रिहायश झुंगी- झोपडी नजदीक रेही के कब्जे से 09 बोतल शराब देसी मार्का मार्का सन्तरा बरामद की है।
वहीं पुलिस ने एचपी एक्साइज एक्ट के तहत थाना चिन्तपुर्णी में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
