नशे के मामले में 2 अन्य गिरफ्तार
जालंधर, ENS: विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। वहीं थाना बिलगा की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर नशा तस्करी के मामले में 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना बिलगा के SHO पलविंदर सिंह ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि युद्ध नशे के विरुद्ध के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत कुलविंदर सिंह गग्गी को नशा पीने के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के कब्जे से कुछ नशीला पदार्थ बरामद किया गया।
इसी तरह अन्य दोषी को लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसमें 2 हजार लीटर लाहन के मामले में दोषी छिंद्रपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है। जिसके खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल, पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान उक्त आरोपी की गिरफ्तारी की गई है।
दूसरी ओर भोले-भाले लोगों से ठगी मारने के मामले में ट्रैवल एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान बलवीर सिंह बिट्टू पुत्र मेयर सिंह निवासी कुंआवाला के रूप में हुई है। आरोपी ने इटली भेजने के नाम पर प्रभजीत सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी गुमटाली से 3.65 लाख रुपए की ठगी मारी थी। आरोपी से पूछताछ जारी रही है। जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी एक मामला दर्ज है।
