लुधियानाः जिले में राहों रोड पर स्थित जैन कालोनी को लेकर एक बार फिर से विवाद बढ़ गया है। मिली जानकारी के अनुसार कालोनी के लोगों में दूसरी कालोनी की ओर रास्ता निकालने को लेकर प्रशासन के खिलाफ रोष जाहिर किया जा रहा है। इस मामले को लेकर लोगों का कहना है कि हमारी इम्प्रूव कॉलोनी से रास्ता निकालकर दूसरी कॉलोनी को दिया जा रहा है। इलाका निवासियों ने कहा कि यह रास्ता दूसरी कॉलोनी दिया जाता है तो उनकी प्रॉपर्टी को काफी नुकसान हो सकता है।
लोगों ने कहा कि पिछली कॉलोनी का भाव 6000 रुपये चल रहा है, जबकि हमारी कॉलोनी का भाव 4 गुना ज्यादा है। ऐसे में उस कालोनी को अगर हमारी कालोनी के साथ अटैच किया गया तो उसका भाव तकरीबन 25 हजार रुपये हो जाएगा। इसको लकेर लोगों ने कॉलोनाइज़र पर भी आरोप लगाए हैं। लोगों का कहना है कि यह सारी साजिश दूसरी कॉलोनी के भाव को बढ़ाने के चक्कर में कॉलोनाइज़र और प्रशासन द्वारा मिलकर की जा रही है। जिसके चलते उनकी कॉलोनी का नुकसान पहुंचाया जा रहा है। भारी हंगामा होने को लेकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
दूसरी ओर पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह नगर निगम का मामला है। जहां दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे को अपने पेपर दिखाए हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि रास्ता निकालने की जो कार्रवाई की जा रही है वह नगर निगम की ओर से की जा रही है। वहीं इस हो रहे हंगामे के मामले की नगर निगम अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।