जालंधर, ENS: गांव रसूलपुर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नवदीप सिंह उर्फ रोजर के घर हुए हैंड ग्रेनेड अटैक की साजिश में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में फरार जीशान अख्तर वासी शंकर और कनाडा में बैठे गांव लांबड़ी के गगन को नामजद कर लिया है। केस में गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धारा 16,18 (बी) और 20 जोड़ दी गई है। वहीं अब पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी का एक वीडियो सामने आया है।
वहीं इस मामले में भट्टी ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि टिकटॉक सहित अन्य सोशल मीडिया अकाउंट उसके ब्लॉक हो गए। लेकिन एजेंसियों को नहीं पता लग रहा है कि शहजाद भट्टी कौन से मुल्क में बैठा हुआ है। एजेंसियों द्वारा की गई कार्रवाई से परेशान होकर भट्टी ने वीडियो में कहा कि मुझे अपने मुल्क में वापिस लेकर आओ मैं नहीं यहां पर रहना चाहता।