बठिंडा: शहर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में दिन दिहाड़े लूट की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक यह घटना फेस-1 कोठी 612 में घटी है। लूट के शिकार बुजुर्ग ने बताया कि वह और उसकी बुजुर्ग पत्नी कोठी में अकेले रहते है और बच्चे विदेश में हैं।
आज तीन नकाबपोश लुटेरों ने कोठी की बेल बजाई। वह समझा कि नर्स पट्टी करने आई है, इसलिए उसने दरवाजा खोल दिया। जिसके बाद लुटेरे अंदर आ गए, जिनके पास तेजधार हथियार और पिस्तौल थी।
लुटेरों ने बुजुर्ग से 10 लाख रुपये मांगे जब उसने मना किया, तो वह धमकाने लगे। लुटेरे बुजुर्ग दंपति घर से 1 लाख कैश, मोबाइल और खाली चेक ले गये। मॉडल टाउन में दिन दिहाड़े हुई लूट से इलाका वासियों में दहशत का माहौल है। पुलिस को इस मामले की शिकायत मिल चुकी है। पुलिस लुटेरों की तलाश में छानबीन कर रही है।