पीड़ितों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
अमृतसरः जिले में गुंडा तत्वों व नशा तस्करों के हौसले दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। वह शरेआम भोले-भाले लोगों को निशाना बनाते नजर आते हैं। अगर कोई उनकी शिकायत करे तो उनके घरों को नुक्सान पहुंचाते हैं। ऐसा ही मामले अमृतसर के भगतपुरा से सामने आया है जहां, कुछ नशा तस्करों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक गरीब परिवार के घर में इसलिए तोड़फोड़ कर दी क्योंकि उन्होंने उनकी बेटी को छेड़ने की शिकायत पुलिस को दी थी। लाचार पीड़ित परिवार ने सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें न्याय दिलाया जाए तथा उन्होंने पुलिस पर भी उचित कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं।
जानकारी देते हुए अमृतसर के भगतपुरा इलाका निवासी एक महिला ने बताया कि उसके देवर की बेटी को कुछ शरारती तत्व जो स्मैक बेचने का काम करते हैं, गलत इशारे करते थे जिसकी शिकायत युवती ने अपनी मां को दी तो उसकी मां ने इस मामले में आरोपियों को जब शिकायत दी तो आरोपियों ने महिला को गाली गलौज दी और उसके साथ गलत व्यावहार किया।
घटना के बाद पीड़ितों ने पुलिस को मामले की शिकायत दी जिसके बाद गुस्साए नशा तस्करों ने अन्य साथियों को साथ लेकर पीड़ित के घर पर हमला कर दिया और उन्हें राजीनाम करने का दबाव बनाया गया। पीड़ित ने बताया कि उनके घर का बाथरुम, बैड और भी कई सामान बदमाशों ने तोड़ दिया। पीड़ितों के मुताबिक बदमाशों ने उनके घर फायर भी किए हैं। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस ने भी अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की है। ग्राम वासियों ने भगवंत मान सरकार से गुहार लगाई है कि इन नशा तस्करों पर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए तथा इस परिवार को न्याय दिलवाना चाहिए और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए।